![ICU में एडमिट टीवी एक्टर आशीष रॉय को नहीं मिल रही है कोई आर्थिक मदद, रोकना पड़ सकता है इलाज ICU में एडमिट टीवी एक्टर आशीष रॉय को नहीं मिल रही है कोई आर्थिक मदद, रोकना पड़ सकता है इलाज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/Ashish-Roy-380x214.jpg)
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर आशीष रॉय मुंबई के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में पिछले एक हफ्ते से भर्ती हैं. आशीष हाय डायबिटीज के मरीज हैं, साथ ही उनके पांव में पानी भर जाने और इसके चलते किडनियों के प्रभावित होने जाने के बाद से वे हॉस्पिटल में डायलिसिस पर हैं.आशीष को इस बीमारी के साथ साथ पैसे की कमी के कारण भी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं.
आशीष ने एबीपी से बातचीत के दौरान बताया कि, "जब वे 14 मई को अस्पताल में एडमिट हुए थे उस वक्त उनके पास इलाज के लिए महज 2 लाख रुपए थे, वे उनके इलाज के दौरान खत्म हो गए. अब उन्हें डायलिसिस पर रखा गया है, जिसके लिए उन्हें 4 लाख रुपए की आवश्यकता है. लेकिन उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही हैं." आगे उन्होने बताया कि," ऐसे में मुझे लगता है कि मुझे अपना इलाज यहीं पर रोकना पड़ेगा.", जब उन्हें पूछा गया कि,क्या इस तरह बीच में इलाज रोकना सेहत के लिए खतरनाक नहीं होगा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा , "मेरे पास और चारा ही क्या बचता है? मैं खु्द को भगवान भरोसे छोड दूंगा."
Need urr diagent moneyfor dialysisPosted by Ashiesh Roy on Sunday, 17 May 2020
आशीष को माइल्ड स्ट्रोक की चलते जनवरी महीने में उनका इलाज चल रहा था, जिस वजह से उनके 9 लाख से भी ज्यादा रुपए इस इलाज के दौरान खत्म हो चुके हैं. पिछले 6 महीने से कोई काम नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं. जिस वजह से उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों से इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
आशीष ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि, "उन्होंने अपना घर बेचने की भी कोशिश की थी, जिसके उन्हें 2 लाख एडवांस भी मिला था, लेकिन लॉकडाउन के चलते सामने वाले की नौकरी चली गई और उनकी यह डील भी नाकामयाब रहीं.