साल 2020 में आए कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते पूरी दुनिया में कोहराम मच गया. इस महामारी ने लाखों लोगों की जाने ली. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए तो ये साल मानों किसी सदमे से कम नहीं रहा. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कई सितारों को हमने खो दिया है. किसी का सही से इलाज ना हो पाने के कारण निधन हो गया तो किसी ने डिप्रेशन के चलते सुसाइड कर लिया. तो चलिए नजर डालते हैं उन सितारों पर जो इस साल दुनिया को छोड़कर चले गए. जिनके जाने की टीस हमेशा ही फैंस के दिल को दुखाती रहेंगी.
दिव्या भटनागर
7 दिसंबर को टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर के निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब हालात में सुधार नहीं हुए तो उन्हें वेंटिलेटर पास शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन दिव्या को बचाया नहीं जा सका. जिसके बाद दिव्या के पति को लेकर देवोलिना ने कई खुलासे किए.
आशीष रॉय
ससुराल सिमर का में नजर आ चुके अभिनेता आशीष रॉय भी इस साल दुनिया को छोड़कर चले गए. किडनी की समस्या के चलते वो एक लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर पैसों की गुहार लगाई. लेकिन इससे भी कुछ हासिल नहीं हो पाया. आशीष को अपना इलाज रोकना पड़ा. जिसके कुछ महीने बाद उनके निधन की खबर आई.
समीर शर्मा
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर समीर शर्मा की लाश जब 5 अगस्त को उनके फ्लैट पर मिली तो पूरी इंडस्ट्री दंग रह गई. पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला समझा जबकि परिवार को इसके पीछे हत्या का मामला नजर आया.
जगेश मुक्ति
टीवी एक्टर जगेश मुक्ति भी इस साल दुनिया को अलविदा कह गए. 10 जून को उनके निधन की खबर ने इंडस्ट्री को सन्न कर दिया. अमिता का अमित, श्री गणेश, हंसी तो फंसी और मन जैसे टीवी शो में काम कर चुकी है.
प्रेक्षा मेहता
टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने लॉकडाउन के दौरान में मई महीने में अपने घर पर खुदख़ुशी कर ली. रिपोर्ट के मुताबिक काम ना मिल पाने के कारण परेशानी के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया.