टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो 'भाभीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने इस शो को छोड़ने के बाद बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) से खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं अपनी बेबाक अंदाज से शिल्पा ने बिग बॉस के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. शिल्पा अब कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' (Gangs of filmistan) से दो साल के बाद कमबैक करने जा रही हैं. यह शो स्टार भारत पर 31 अगस्त से टेलीकास्ट होनेवाला हैं. ऐसे में खबर आ रहीं हैं कि शिल्पा शिंदे इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती. एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का मन बना लिया हैं. क्योंकि शिल्पा सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ काम नहीं करना चाहती.
शिल्पा शिंदे ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया की,"मैंने पहले ही उनके सामने यह शर्त रखी थी कि मैं यह शो करूंगी लेकिन मैं सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहती. वहीं शो के मेकर्स ने मुझसे झूठ बोला कि नहीं, वह शो में नहीं हैं. बाद में मुझे पता चला कि वह शो का हिस्सा है. मैंने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने पूरी कास्ट का खुलासा किया. निर्माता ने फिर मुझे बताया कि उन्हें मेरे हिस्से से कोई लेना-देना नहीं है, वह कुछ और करेंगे." यह भी पढ़े: Aamir Ali ने अपनी बेटी की पहली झलक को सोशल मीडिया पर किया शेयर
शिल्पा ने आगे बताया,"सुनील का तुम्हारे पार्ट के साथ कुछ लेना देना नहीं है और वे कुछ और करेंगे लेकिन सुनील ने जल्द ही हमें जॉइन कर लिया. जब वे आपके आसपास होते हैं तो आप कुछ नहीं कर पाते हैं. वो पूरे एक्ट को टेकओवर कर लेते हैं. शिल्पा ने कहा कि लोग इसे मेरा कमबैक बता रहे हैं लेकिन असल मायनों में तो वे पीछे खड़ी रहेंगी. दो साल बाद उनके फैंस उन्हें टीवी स्क्रीन पर देखेंगे और वे निराश हो जाएंगे क्योंकि वे मुख्य फ्रेम में तो जगह ही नहीं बना पाएंगी. मेकर्स ने उनसे यह वादा किया गया था कि उन्हें हफ्ते में केवल दो बार शूटिंग करनी होगी. इसके बावजूद हर रोज 12 घंटे से ज्यादा तक नॉन-स्टॉप शूटिंग कर रही हैं.