कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एअरपोर्ट, बस, रेल्वे की सेवा बंद कर दी गई थी. करीब दो महीने बाद सरकार ने 25 मई से घरेलू फ्लाइट्स को शुरू कर दिया है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी सरकार ने निवेदन किया है. इसी बीच कांटा लगा गर्ल शेफाली जरिवाला (Shefali Jariwala) ने लॉकडाउन के बीच डोमेस्टिक एअरपोर्ट पर पहुंची. एक्टर ने एअरपोर्ट से जो फोटो शेयर की है उसका नया नजारा देखते ही आप चौंक जाओगे.
शेफाली ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर मुंबई एअरपोर्ट की कुछ ताजा तस्वीरे शेयर की है. जिसमें आप देख सकते है की, शेफाली ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है साथ ही फेस शील्ड भी पहना हुआ है. दूसरे फोटो में फूट प्रिंट लगाए गए है जिसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लगाया गया है. यह भी पढ़े: बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट्स के लिए हिंदुस्तानी भाऊ ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप, असीम रियाज को है ‘नो एंट्री’
इस फोटो को शेयर करते हुए शेफाली ने अपने अनुभव को फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा," दुनियाभर में मुंबई एअरपोर्ट सबसे व्यस्त हवाईअड्डो में एक है. कभी इतना सुनसान, बेजान मैंने नहीं देखा. यह मेरा मायुसीभरा ट्रेवल रहा है. ना ही कोई गले मिल रहा है, ना कोई किस और ना कोई उत्साह केवल डर. मैं भगवान् से प्रार्थना करती हूं की बहुत जल्द यह सामान्य हो जाए. फिर थोड़ी देर सोचने के बाद यह महसूस किया की यहीं नया सामान्य जीवन है. और हमें इसे स्वीकारने की जरुरत है. आशा करती हूं की ऐसा नहीं हो." यह भी पढ़े: बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला के ससुर का हुआ निधन, पति पराग त्यागी ने की खबर की पुष्टि
बता दें कि, शेफाली जरीवाला को बिग बॉस में बेहद पसंद किया गया था. बिग बॉस में उनकी और आसिम की नोक झोंक लोगों को बेहद पसंद आती थी.