Gauahar Khan and Zaid Darbar's Haldi Pictures Out: गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) अब शादी के बंधन में बंधने जा हैं. दोनों आने वाली 25 तारीख की शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में अब इस शादी की तैयारियां शुरू ही चुकी हैं. 21 दिसंबर को गौहर और जैद ने हल्दी का फंक्शन आयोजित किया गया. जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जिसमें गौहर और जैद की जोड़ी देखते बन रही है. इस दौरान गौहर ने जहां यलो कलर का लहंगा पहन रखा है वहीं जैद भी यलो कलर का कुर्ता पहने नजर आए.
हल्दी के इस फंक्शन की अब तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तो वहीं हलदी के दौरान दोनों की खुशी देखते ही बन रही है. आप भी देखिए इनकी दिलचस्प तस्वीरें.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि जैद दरबार इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जो पेशे से म्यूजिक डायरेक्टर हैं. गौहर खान और जैद हाल ही में एक वेकेशन पर भी साथ में गए थे. जहां से दोनों की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थी. लेकिन अब दोनों शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. हालांकि कोरोना के चलते इस फंक्शन में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो गौहर खान हाल ही में बिग बॉस 14 में अपना दम दिखाती दी थी. जहां उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान भी नजर आई थी.