Video : DDLJ के ट्रेन सीन को इस टीवी कपल ने किया रिक्रिएट, मगर दिया यह ट्विस्ट
फिल्म 'DDLJ' के सीन को सनाया और मोहित ने रिक्रिएट किया (Photo Credits : Instagram)

फिल्म 'DDLJ' का ट्रेन सीन तो आप सबको याद होगा. अब शाहरुख खान और काजोल के इस आइकॉनिक सीन को मोहित सहगल और सनाया ईरानी ने रिक्रिएट किया है. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख काजोल का हाथ पकड़कर उन्हें ट्रेन में खींच लेते हैं पर सनाया और मोहित के इस वर्जन में एक ऐसा ट्विस्ट है जिसे देख आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सनाया मोहित की तरफ भागती हुई आती हैं. मोहित अपना हाथ आगे करते हैं पर सनाया उनके हाथ को पकड़ने के बजाय आगे दौड़ती हुई चली जाती हैं.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मोहित सहगल ने इसे खुद अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. मोहित ने लिखा कि, "मैं सनाया के साथ DDLJ के इस सीन को रिक्रिएट करने की कोशिश कर रहा था लेकिन..". फैन्स मोहित और सनाया के इस फनी वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं.

सनाया और मोहित इस वक्त स्विट्ज़रलैंड में मौजूद हैं. ये दोनों स्विस टूरिज्म को एंडोर्स करते हैं. इस आइकॉनिक सीन को भी इन दोनों ने वहीं पर रिक्रिएट किया.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो सनाया और मोहित को स्टार प्लस के शो 'नच बलिये' सीजन 8 में देखा गया था. सनाया को इन दिनों विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'जिंदाबाद' में देखा जा सकता है.