बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में अब इस शो को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है. खबर है कि शो 6 महीने तक लंबा हो सकता है. जी हां अब तक शो के सभी सीजन जहां 90 दिन तक चलते हैं. वहीं अब मेकर्स इस बार शो को 6 महीने तक चलाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक लोगों के बीच शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स कई बड़े फैसले लेने की तैयारी में हैं. जिसमें सबसे बड़ा कदम हो सकता है शो की लंबाई को लेकर. मेकर्स 6 महीने तक शो ऑनएयर (On Air) करना चाहते हैं. पूरा शो दो पार्ट में डिवाइड होगा. पहला हिस्सा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 3 महीने तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक मेकर शो के पहले हिस्से को वूट पर लॉन्च कर सकते हैं जिसमें 12 कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमाते और दर्शकों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे. इस शो में से महज 4 कंटेस्टेंट ही आगे जाएंगे जबकि बाकी सभी एलिमिनेट हो जाएंगे. बचे हुए 4 कंटेस्टेंट्स के साथ मेकर्स बिग बॉस 15 के टीवी संस्करण पर जाएंगे. जहां दूसरे नए चेहरे शो के साथ जुड़ेंगे.
ऐसे में यह पूरा शो 3 महीने और ओटीटी पर और 3 महीने टीवी पर चलेगा. जिससे बिग बॉस 15 की कुल लंबाई 6 महीने तक लंबी हो सकती है. इस बार के सीजन में सेलिब्रिटी के साथ- साथ आम लोगों के भी शामिल होने के चर्चा है. हालांकि अभी तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिग बॉस को लेकर मेकर्स कई अहम और नए फैसले ले सकते हैं. वेल अब इसमे कितनी सच्चाई है ये आने वाले समय में सामने साफ हो जाएगी.