ऋत्विक धनजानी ने एक्स गर्लफ्रेंड आशा नेगी के जन्मदिन पर किया प्यार भरा पोस्ट, कहा- आप प्यार का प्रतिक हो
आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री आशा नेगी (Asha Negi) का जन्मदिन है, इस मौके पर उनके पूर्व प्रेमी ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) ने एक सुंदर नोट लिखा. ऋत्विक धनजानी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "2020 में तुम्हारे जन्मदिन के जश्न का एक सटीक चित्रण. तुम खुद से प्रायर करने वाली और ग्रेस का प्रतीक हो.

तुम्हारे जैसे, अपने आप को प्यार करने में सक्षम होना तुम्हारा सबसे सच्चा रूप है. अपने आप से प्यार करना ही वह कारण है, जिसके चलते भगवान की रोशनी तुम पर चमकती रहती है." उन्होंने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि तुम्हारी जिंदगी में कभी भी कोई सुस्त पल ना आए. तुम्हारी मुस्कुराहट, तुम जहां भी जाओगी रोशनी करेगी. जन्मदिन की शुभकामनाएं आशा नेगी." यह भी पढ़े: पवित्र रिश्ता की पॉपुलर जोड़ी ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी ने 6 साल के रिलेशनशिप को किया अंत

आशा और ऋत्विक सात साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद 2020 में उनका ब्रेकअप हो गया. ऋत्विक ने आशा नेगी को बर्थडे विश करते हुए लिखा है- तुम खुद से प्यार करने वाली और ग्रेस का प्रतीक हो. तुम्हारे जैसे, अपने आप को प्यार करने में सक्षम होना तुम्हारा सबसे सच्चा रूप है. अपने आप से प्यार करना ही वह कारण है, जिसके चलते भगवान की रोशनी तुम पर चमकती रहती है.