Rakhi Sawant's Mother Admitted to ICU: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के हालिया फैमिली रियूनियन टास्क के दौरान जब राखी सावंत की मुलाकात अपनी मां जया भेदा (Jaya Bheda) से हुई तो काफी भावुक नजर आईं थी. अपनी मां को देखकर राखी रोने भी लगी थी और साथ ही अपनी उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई थी. मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, राखी की मां जया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें आईसीयू वॉर्ड में रखा गया है.
राखी सावंत के भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए इंटरव्यू में कहा, "हमारी मां अस्पताल में हैं. शनिवार को उनका ऑपरेशन किया गया था. उनके गॉल ब्लैडर में बड़ा सा ट्यूमर है और ये कैंसर से ग्रस्त है जिसके चलते इसका ऑपरेशन करना उचित नहीं. अब डॉक्टर सोमवार से कीमोथेरेपी शुरू करेंगे. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक रहे और ओ जल्द ही ठीक हो जाएं."
राकेश ने बताया कि बिग बॉस के घर में रह रही राखी को इस बात की जानकारी भी दे गई है. राकेश ने कहा, "हमने शो के मेकर्स को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने हमारे संदेश को राखी तक शनिवार को ही पहुंचाया. ये हमारी मां की इच्छा है कि राखी बिग बॉस के घर में रह कर विजेता बनकर उभरे. वो उनके गेम और फ्राइडे एपिसोड से बेहद खुश हैं. राखी अपने करियर की दूसरी पारी को बखूभी खेल रही हैं और उन्हें उनपर गर्व है."