Nora Fatehi Offers Little Girl Her Next International Music Video: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस नोरा फतेही जहां अपने डांसिंग स्टाइल से दर्शकों का दिल जीतती नजर आती हैं वहीं अब अपनी उदारता के चलते भी वो फैंस के बीच काफी पॉपुलर होती दिख रही हैं. हाल ही में नोरा ने डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' पर मलाइका अरोड़ा की जगह ली. मलाइका कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते काम से छुट्टियों पर हैं और ऐसे में फिलहाल उनकी कुर्सी को नोरा संभाल रही हैं.
नोरा यहां प्रतियोगियों के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आईं और इसी दौरान उन्होंने एक बच्ची को बड़ा ऑफर भी दे दिया. शो पर रुपसा नाम की कंटेस्टेंट के डांस से वो इतनी इम्प्रेस हो गई कि उन्हें अपने अगले इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो में काम देने का वादा कर दिया. नोरा ने कहा कि तुम मेरे अगले म्यूजिक वीडियो में जरूर रहोगी.
देखें ये वीडियो:
जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के सॉन्ग 'दिलबर दिलबर' से दर्शकों का दिल जीतने वाली नोरा ने अपने डांसिंग स्किल्स से काफी पॉपुलर हुईं. शो पर नोरा से रुपसा ने आग्रह किया कि वो सॉन्ग 'साकी साकी' पर उनके साथ डांस करें जिसे उन्होंने पूरा भी किया.
नोरा यहां स्टेज पर साड़ी पहनकर डांस करती हुई नजर आईं. बता दें कि नोरा हाल ही में फिल्म 'स्त्री डांसर 3डी' में नजर आईं थी. इस फिल्म के अलावा वो जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगी.