लॉकडाउन (Lockdown) में टीवी पर 3 दशक पुराने शो रामायण (Ramayan) के साथ महाभारत (Mahabhrat) की भी वापसी हुई है. 1988 से लेकर 1990 तक टेलीकास्ट हुए इस शो को एक बार फिर दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. शो से जुड़े सभी किरदारों को लेकर एक बार फिर चर्चा हो चुकी हैं. शो का हर एपिसोड दर्शकों के जहन में अपनी एक अलग पहचान छोड़ रहा है. गजेंद्र चौहान, प्रवीण कुमार, अर्जुन समीर चित्रे और संजीव चित्रे जहां पांडव के रोल में नजर आए थे वहीं नितीश भारद्वाज श्रीकृष्ण के रोल में थे. जबकि मुकेश खन्ना भीष्म पितामह और पुनीत इस्सर दुर्योधन के किरदार में नजर आए थे.
महाभारत का हर एपिसोड आज खबरें बना रहा है. ऐसे में आज टेलीकास्ट हुए एपिसोड में चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु का वध देख यूजर्स बेचैन हो उठे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस एपिसोड को लेकर जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है. लोग अभिमन्यु को अब तक का सबसे योद्धा बता रहे हैं इसके साथ ही उसके साहस और हिम्मत को सलाम कर रहें हैं. इतना ही नहीं एपिसोड को सबसे इमोशनल एपिसोड भी माना जा रहा है. आइए देखते हैं क्या कह रहें है यूजर्स.
अभिमन्यु को बताया महान योद्धा
Remind me of any character who's a greater warrior than Abhimanyu in the entire Mahabharata...I'll wait.
(My mom had tears beside me just after this scene) pic.twitter.com/YT350EtWvL
— Shrey Jha (@Scouser_17) May 7, 2020
एक यूजर ने अभिमन्यु के लड़ाई में उतरने की वजह बताई
He destroyed many kaurava soldiers that & was the sole reason why Drona was unable to capture Yudhisthir in the absence of Arjun. He took on the entire Kaurava sena single handily.
Pandavas would have lost yudh that day if it wasnt for Abhimanyu#Mahabharat #MahabharatOnDDBharti pic.twitter.com/Y4qGrd8kJ8
— 🦚 (@ranihoon2) May 7, 2020
एक यूजर ने इस तरह की तारीफ़
After seeing Abhimanyu's courage in #Mahabharat pic.twitter.com/ZggpqrObBf
— Kisslay Jha🇮🇳 (@TrollerBabua) May 7, 2020
तो वहीं एक यूजर ने कौरवों डरपोक बताया
Coward Kauravas along with Drona and karan couldn't defeat great warrior Maharathi #Abhimanyu one on one.#MahabharatOnDDBharti #Mahabharat pic.twitter.com/opYLhqPlob
— Abhijith Shetty (@iabhijithks) May 7, 2020
आपको बता दे कि एक तरफ जहां प्रसार भारती पर महाभारत खत्म होने जा रहा है वहीं कलर्स चैनल पर ये दोबारा देखा जा सकता है.