Lock Upp: बोल्ड एक्ट्रेस Poonam Pandey का खुलासा- दिन रात शराब पीकर पीटता था पति, ब्रेन हेमरेज होने पर भी नहीं बख्शा
पूनम पांडे (Photo Credits: Yogen Shah)

Poonam Pandey in Lock Upp: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनौत के नए शो 'लॉकअप' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. शो पर हाल ही में पूनम कंगना के तीखे सवालों का सामना करती नजर आई थी जहां उनसे उनकी एडल्ट फिल्मों को लेकर भी सवाल किया गया था. अब पूनम ने शो पर अपने पति सैम बॉम्बे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.

पूनम ने बताया कि किस तरह से स्वयं उनकी जिंदगी को नियंत्रित करते थे और उन्हें कमरे में अकेले रहने भी नहीं देते थे. शो पर करणवीर बोहरा ने पूनम से पूछा कि क्या वह वाकई हम को पसंद करती थी? तब पूनम ने बताया कि उनके पति सैम बॉम्बे दिन-रात शराब पीकर उन्हें पीटते थे और उन्हें को प्रताड़ित करते थे. इसके चलते उन्हें ब्रेन हेमरेज तक हो गया था."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

करणवीर बोहरा ने कहा कि उन्होंने इस घरेलू हिंसा को कब तक सहा? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, "यह करीब 4 साल तक चला. मैंने काफी कोशिश कि इससे बाहर आने की पर नहीं आ पाई. मेरा ब्रेन हेमरेज इसलिए ठीक नहीं हुआ क्योंकि वह उसी जगह मुझे लगातार चोट पहुंचाते रहे. मैं इस दुख को दुनिया से छुपाने के लिए मेकअप लगाकर हंसकर रहती थी लेकिन भीतर से मैं टूट चुकी थी."