Govinda की पत्नी सुनीता आहूजा के 'खराब बहू' वाले बयान पर कश्मीरा शाह ने दिया जवाब, कहा- निर्दयी सास
गोविंद, सुनीता आहूजा और कश्मीरा शाह (Image Credit: Instagram)

पिछले कई दिनों से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के परिवार के बीच चल रही खींचतान की खबरें चर्चा में बनी हुई है. दोनों ही परिवार के सदस्य मौके-मौके पर एक-दूसरे के बारे में बयान देते आए हैं. कुछ दिनों पहले ई-टाइम से बात करते हुए गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह को खराब बहू बताया था. जिसके बाद अब कश्मीरा ने सुनीता के उस बयान पर टिप्पणी की है. कश्मीरा ने उन्हें क्रूर सास कहा है.

कश्मीरा ने एक लंबे समय के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्विटर पर लिखा ‘लोग हमारे पारिवारिक कलह में हाथ धो रहे हैं. एक बयान को पढ़ते हुए मेरे बेटे ने पूछा कि खराब बहू क्या है? जिसका मैंने उसे जवाब दिया ऐसी बहू जिसे एक क्रूर सास मिली हो. हैशटैग चेकमेट.

जाहिर है कश्मीरा ने सुनीता के उस बयान का बेहद ही तीखे अंदाज में जवाब दिया है. गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के परिवार के बीच का झगड़ा बेहद पुराना है. लेकिन हाल ही में यह तब चर्चा में आया जब गोविंदा और सुनीता कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इस दौरान कृष्णा ने इस शो से दूरी बना ली थी. एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों ही परिवार एक दूसरे को नहीं देखना चाहते हैं. जिसके बाद सुनीता ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि ‘मैं बुरी बातों का जवाब देना पसंद नहीं करती. इतने सालों तक एक मां की तरह उनका ख्याल रखने के बाद भी वह इस तरह से बर्ताव कर रहे हैं. यह पूरा झगड़ा तब शुरू हुआ जब हमने घर में खराब बहू लाया. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती. मुझे जिंदगी में बहुत काम है.

अपने इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि ‘गोविंदा ने उन्हें पहले ही आगाह किया था कि वह फैमिली मैटर को पब्लिक में ना लेकर आए. लेकिन कुछ लोग हैं जो पब्लिसिटी के लिए ऐसा करते हैं और यह हमेशा कृष्णा के साइड से होता है. हमें कोई फुटेज नहीं चाहिए.’