Khatron Ke Khiladi Made In India: जैस्मिन भसीन और करण वाही को हरा निया शर्मा ने मारी बाजी, बनी खतरों के खिलाड़ी की नई विनर
निया शर्मा बनी खतरों के खिलाड़ी की नई विनर (Image Credit: Instagram)

खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया (Khatron Ke Khiladi Made In India) अपने आखिरी पड़ाव को पार कर चुका है. रोहित शेट्टी के इस धमाकेदार सीजन का नया विनर मिल चुका है. दरअसल ट्रॉफी पाने की रेस में अली गोनी, निया शर्मा, भारती सिंह, करण वाही और जैस्मिन भसीन थे. इन सब में बाजी मारी है निया शर्मा ने. दरअसल निया शर्मा शो में शुरू से ही एक दमदार कंटेस्टेंट के तौर पर रही हैं. हालांकि शो में बाकी कंटेस्टेंट भी काफी मजबूत रहे थे. लेकिन इन सभी को पछाड़ते हुए निया शर्मा ने इस बार के KKK की ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं. ट्रॉफी जीतने के बाद निया के चेहरे की ख़ुशी देखने लायक थी.

निया शर्मा ने फिनाले में बाकी कंटेस्टेंटस को काफी टक्कर दी. इसके साथ ही कई मुश्किल स्टंट को भी बेहतरीन ढंग से परफॉर्म किया. निया शर्मा की इस जीत के बाद उनके तमाम फैंस ख़ुशी से फुले नहीं समां रहे हैं. सोशल मीडिया पर निया शर्मा को लगातार बधाई दी जा रही है. आपको बता दे कि खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया के स्पेशल एडिशन की शुरुआत KKK 10 के खत्म होने के तुरंत बाद शुरू हुआ था.

आपको बता दे कि निया शर्मा पहली बार खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा नहीं बनी थी. इससे पहले वो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी 8 का भी हिस्सा रही थी. खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की शूटिंग मुंबई में की गई. कोरोना वायरस के दौर में जिस तरह से पूरी टीम ने सभी स्टंट को ऑर्गनाइज किया वो बेशक काबिले तारीफ़ था.