रोनित रॉय (Ronit Roy), गुरदीप कोहली पुंज (Gurdeep Kohli), मोना सिंह (Mona Singh) और अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) अभिनीत वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं' (Kehne Ko Humsafar Hain) 6 जून से अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रही है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में टीजर शेयर कर घोषणा की.
वेब सीरिज के बारे में बात करते हुए रोनित ने कहा, " 'कहने को हमसफर हैं' के पहले के दो सीजन काफी रोमांचक रहे और रोहित मेहरा के किरदार को निभाकर मुझे बेहद अच्छा लगा." यह भी पढ़े: निर्माता एकता कपूर ने श्री श्री रविशंकर के साथ की ‘हार्ट टू हार्ट’ बातचीत
उन्होंने कहा, " 'कहने को हमसफर हैं' का तीसरा सीजन मेरे लिए एक शानदार सफर रहा क्योंकि मुझे रोहित मेहरा के अलग-अलग शेड्स का पता लगा, जो शायद उसकी गहरी संवेदनाओं में कहीं समाया रहा होगा. मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं कि दर्शकों को पहले की तरह ही बेहतर अनुभव होगा."
शो के दूसरे सीजन में इसके तीन मुख्य किरदारों (गुरदीप, मोना और रोनित) को अपनी जिंदगी के अलग-अलग मोड़ पर खड़े दिखाया गया.
ऑल्ट बालाजी और जी5 की इस वेब सीरीज को अब तक दर्शकों का प्यार मिला.