अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) लगातार कंटेस्टेंटस अपनी किस्मत आजमाते दिखाई दे रहें हैं. लेकिन कई बार शो में ज्ञान के साथ साथ लक का साथ होना भी बेहद जरूरी होता है. ऐसा ही कुछ हुआ इस हफ्ते शो में पहुंची कंटेस्टेंट सविता भाटी के साथ भी. राजस्थान के जोधपुर से ताल्लुक रखने वाली सविता भाटी (Savita Bhati) शो में शानदार खेल खेलती दिखाई दी. अपने ज्ञान के दम पर उन्होंने शो में 50 लाख रुपए तक राशि जीत ली. जिसके बाद आया 1 करोड़ के लिए सवाल यहां सविता भाटी का भरोसा डगमगा गया. जिसके चलते सही जवाब मालूम होते हुए भी वो 1 करोड़ नहीं जीत पायी और गेम को छोड़ दिया.
दरअसल अपने शानदार खेल से सविता भाटी ने अमिताभ बच्चन को काफी इम्प्रेस किया. 50 लाख की राशि तक पहुंचने में सविता ने अपनी सारी लाइफ लाइन खो दी थी. ऐसे में 1 करोड़ के सवाल पर वो रिस्क नहीं ले पायी और पति के कहने पर शो को क्विट करने में भलाई समझी. हालांकि शो छोड़ने से पहले उनसे जब एक जवाब चूज करने को कहा गया तो उन्होंने सही जवाब को चुना. अगर वो शो ना छोड़ती तो इस सीजन 1 करोड़ रुपए जीतने वाली दूसरी महिला बन जाती.
View this post on Instagram
1 करोड़ के लिए पूछा गया ये सवाल
सवाल- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की में 1915-16 में भारतीय सेना के करीब 16000 से अधिक सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर बहादुरी से युद्ध किया था?
जवाब- गलीपोली