टोक्यो ओलंपिक्स 2020 इस बार इंडिया (India) के लिए काफी खास रहा. जेवलिन थ्रो में जहां नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया वहीं बाकी खिलाडियों ने कुल 6 मेडल जीते. जिसमें 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज जीते. इस शानदार परफॉर्मेंस को पूरा देश सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में अब देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) के मंच पर पहुंचे हैं.
सोनी टीवी ने प्रोमो लॉन्च किया है. उसमें नीरज और श्रीजेश शो में एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि वहीं शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन जोर जोर से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही चैनल ने बताया कि इस खास शो को 17 सितंबर को रात 9 बजे दर्शक देख सकेंगे. जहां ये ये दोनों अपने संघर्ष और ओलपिंक के अनुभव शेयर करते दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि कौन बनेगा करोड़पति का मंच हमेशा से ही देश के हुनरबाजों को सलाम करता आया है. तो वहीं शो के होस्ट अमिताभ बच्चन खुद खेलों के बड़े शौक़ीन है. वो भारत की हर जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई देते हैं. जाहिर है ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस शुक्रवार का केबीसी सचमुच दर्शकों के लिए किसी धमाके से कम नहीं होगा.