![द कपिल शर्मा शो नए एपिसोड के साथ करेगा वापसी, घर से ही होस्ट करेंगे कॉमेडियन द कपिल शर्मा शो नए एपिसोड के साथ करेगा वापसी, घर से ही होस्ट करेंगे कॉमेडियन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/kapil-sharma-380x214.jpg)
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है, जिसका असर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर भी पडा है. लॉकडाउन के कारण फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग बंद कर दी गई है. इसी बीच कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इस क्वारंटाइन में लोंगो के मनोरंजन के लिए नया आइडिया ढूंड लिया है. ऐसे में कपिल 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma) शो को अपने घर से ही शूट कर सकते है.
सूत्रों के अनुसार, कपिल शर्मा शो की शूटिंग अपने घर में ही करनेवाले है. और नए एपिसोड के साथ अपने दर्शंको को हंसाने के लिए तैयारिया कर रहे है. हालांकि कपिल पहली बार लाइव ऑडियंस के बिना ही इस शो को दोबारा शुरू करने का प्रयास कर रहे है. ये भी पढ़ें: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के जन्मदिन पर अजीज दोस्त सुनील ग्रोवर ने किया ऐसा ट्वीट, पढ़ें
कपिल के इस आइडिया को सराहा जा सकता है. कपिल के फैंस के लिए खुशखबरी होगी की इस क्वारंटाइन में वे फैमिली के साथ मिलकर इस शो का आनंद ले सकते है. गौरतलब ये भी है कि कपिल इस शो में स्टार्स के साथ किस तरह से रूबरू करेंगे ? इसके लिए हमें तो थोडासा इंतजार करना पडेगा.
वैसे ऐसा होना सभंव भी है क्योंकि कोरोना वायरस के चलते के भारती सिंह और उनके पति को कलर्स द्वारा हम, तुम और क्वारंटाइन नामक शो के लिए चुना गया था. इस शो को इन दोनों कपल्स ने अपने घर पर ही शूट किया है.
लॉकडाउन के कारण कई चैनल्स पुराने शो को दोबारा प्रसारित कर रहे है. रामायण, महाभारत, जैसे सीरियल्स दूरदर्शन चैनल पर टेलीकास्ट किया गया है. साथ ही झी टीवी पर करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति की "क़ुबूल है "की वापसी हुई है