कोरोना वायरस संग लड़ाई में अक्षय कुमार उतरे मैदान में, प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए करेंगे दान
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में फैलता जहा रहा हैं. उसे रोकने के लिए सरकार ने देश को लॉक डाउन किया हैं. लेकिन इसका असर उन लोंगो पर पड़ रहा हैं जिनके पास दिन का गुजारा करने के लिए भी पैसे नहीं हैं. वे शहर से दूर अपने घर  नंगे पांव जा रहे हैं.  सरकार उनके लिए व्यवस्था कर रही हैं. साथ ही बॉलीवुड के सितारे भी मदद का हाथ आगे बड़ा रहे हैं. आपको बता दे की, बॉलीवुड के खिलाडी कुमार ने दरियादिली दिखाते हुए पंतप्रधान राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान देने जा रहे हैं.

उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा हैं. यह ऐसा वक़्त हैं जहां पर अपने लोंगो के  जीवन का महत्व हैं और उसके लिए कुछ भी करना पड़े तो उसे  करना चाहिए. मैं अपनी बचत में  से प्रधानमंत्री राहत कोष को 25 करोड़ रुपये का योगदान करने  की प्रतिज्ञा करता हूं. जान हैं तो जहान हैं. यह भी पढ़े: COVID-19: कोरोना वायरस को हराने में एक जुट हुए सेलिब्रिटीज, कपिल शर्मा, राम चरण समेत इन सेलिब्रिटीज ने दान किये इतने पैसे

ये पहली बार नहीं की अक्षय ने इस तरह का योगदान दिया हैं. अक्षय हमेशा ही देश के मुसीबत के समय पर आगे आकर मदद करते हैं. इससे पहले कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपए दान दिए थे.