छोटे परदे की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) अब इंडियन आर्मी (Indian Army) में वकील बनकर एक बेहद ही मुश्किल मिशन पर निकल चुकी हैं. दरअसल जेनिफर का यही खास अंदाज दिखाई देगा उनके डिजिटल वेब सीरीज कोड एम (Code M) में. जिसमें जेनिफर के साथ तनुज विरवानी (Tanuj Virwani) और रजत कपूर (Rajat Kapoor) जैसे दमदार अभिनेता भी अपना दम दिखाते दिखाई देंगे. कुछ दिन पहले इस वेब सीरीज का दमदार ट्रेलर सामने आया था. जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया. ऐसे में इसका टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया गया है. जो बेशक लोगों का दिल छू लेगा.
फौज की दहाड़ नाम के इस ट्रैक का म्यूजिक जीतना शानदार है. उसके लिरिक्स भी उतने ही स्पेशल है. गाने को रैप के अंदाज में गाया गया जो सुनने में बेहद ही कैची लगता है. इस खास गाने को सुनते वक्त देशभक्ति भावना जाग उठती है. तो वहीं गाने में जेनिफर का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही उनके साथीयों के साथ उनका बांड भी देखने को मिल रहा है. जिसमें तनुज विरवानी भी नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए ये खास टाइटल ट्रैक.
Ab hone waali hai #FaujKiDahaad! Here’s the title track from #CodeM. Get ready to #CrackTheCode in just 3 days on #ALTBalaji#ALTBalajiOriginal #AZee5Original@ektaravikapoor @samarmumbaikhan @jenwinget @TanujVirwani @ZEE5Premium #RajatKapoor pic.twitter.com/4cASczfmj1
— ALTBalaji (@altbalaji) January 12, 2020
बात करे इस खास शो की तो इसे आप एकता कपूर के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ALTBalaji के साथ ZEE5 पर भी देख सकते हैं. ये डिजिटल शो 15 जनवरी 2020 से स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद होगा.