मी टू अभियान में अब एक और मामला सामने आया है. डेली सोप 'दिल से दिल तक' की एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने एक चौंकने वाला खुलासा किया है. ज़ूम टीवी से बात करते हुए जैस्मीन ने बताया कि जब वह मुंबई आई थी, तब उनके साथ एक निर्देशक ने कितना गलत बरताव किया था. उन्होंने कहा कि, "मुंबई आकर मैंने कई ऑडिशन्स दिए और कई मीटिंग्स के लिए भी गई. एक बार एक एजेंसी द्वारा मुझे पता लगा कि एक निर्देशक फिल्म बना रहे हैं. मुझसे कहा गया कि मुझे उनसे मीटिंग करनी चाहिये. इसके बाद मैं ऑडिशन के लिए चली गई."
जैस्मीन ने आगे कहा कि, " उस निर्देशक ने मुझसे पूछा कि मैं अभिनेत्री बनने के लिए क्या कर सकती हूं. उन्होंने कहा कि वह मुझे बिकिनी में देखने चाहते हैं. उन्होंने मुझे कपड़े उतारकर दिखाने को कहा. मैंने उनसे कहा कि एक लड़की से बात करने का यह कोई ढंग नहीं है. उनका कहना था कि वह मेरे बॉडी लुक्स देखना चाहते हैं. मुझे पता था कि मैं यहां से निकल नहीं सकती हूं. मैंने उनसे कहा कि अभी मैं ऐसा ऑडिशन नहीं दे सकती है. हम बाद में मिलेंगे." जैस्मीन ने बताया कि बाद में एजेंसी ने उनसे माफ़ी मांगी थी.
यह भी पढ़ें:- #MeToo की कहानियां सुनकर आगबबुला हो जाती हैं रवीना टंडन, दिया ये बयान
बता दें कि मी टू अभियान के चलते कई मशहूर हस्तियों पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लग चुका है. इस सूची में साजिद खान, सुभाष घई, नाना पाटेकर, रजत कपूर, विकास बहल, मुकेश छाबड़ा, आलोक नाथ,विवेक अग्निहोत्री और अभिजीत भट्टाचार्य जैसे कई सितारों का नाम शुमार है.