जसलीन मथारू ने इस कंटेस्टेंट को बताया बिग बॉस के खिताब का प्रबल दावेदार
जसलीन मथारू (Photo Credits: Instagram )

बिग बॉस (Bigg Boss) का खेल अपने अंतिम चरण में है. घर का हर सदस्य इस खिताब को जीतने के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है. अब इस खेल का हिस्सा रही जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने बताया है कि उनके अनुसार बिग बॉस का विनर कौन बन सकता है. दरअसल, जसलीन हाल ही में मुंबई के रैडिसन होटल में आयोजित क्रिसमस ट्री लाइटिंग इवेंट का हिस्सा बनी. इवेंट के दौरान उन्होंने लेटेस्टली के साथ खास बातचीत की. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह किस कंटेस्टेंट को बिग बॉस के विनर के रूप में देखना चाहती हैं.

जसलीन ने कहा कि, "मेरा पूरा सपोर्ट श्रीसंत (Sreesanth) को रहेगा. उन्होंने घर में बहुत कुछ सुना है. इतना सब सुनने के बाद जिस तरह से उनका पेशेंस लेवल ग्रो हुआ है, जिस तरह से उन्होंने सबका एंटरटेनमेंट किया है..हर तरह से देखा जाए तो वह काफी रियल रहे हैं. जहां उन्होंने गुस्सा भी दिखाया है, वहीं उनका प्यार वाला रूप भी देखने को मिला है. अगर कोई इस खेल का विजेता बनना डिजर्व करता है तो वह श्रीसंत ही है."

यह भी पढ़ें:-  Bigg Boss 12: इस वजह से घर की कप्तान सुरभि राणा पर भड़की दीपिका कक्कड़ और जसलीन मथारू, देखें Video

इंटरव्यू के दौरान जसलीन ने यह भी बताया कि श्रीसंत और दीपिका सबसे अच्छे तरीके से खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि, "दीपिका काफी सुलझी हुई है और उन्होंने अपना गुस्सा काबू में कर रखा है. " इंटरव्यू के दौरान जसीलन ने और भी कई रोचक खुलासे किए. जल्द ही हम पूरा इंटरव्यू आपके लिए पेश करेंगे. तब तक लेटेस्टली के साथ बने रहें.