![Himanshi Khurana और Asim Riaz ने एक-दूसरे को किया अनफोलो? Himanshi Khurana और Asim Riaz ने एक-दूसरे को किया अनफोलो?](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/12/asim-380x214.jpg)
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की पॉपुलर जोड़ी में से एक असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के बीच ब्रेकअप की खबर सामने आ रही है. क्योंकि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफोलो कर दिया है. इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे फोटोज को भी डिलीट कर दिया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेकअप को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जबकि दूसरी तरफ दोनों के फैंस इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं.
आपको बता दे कि बिग बॉस 13 में जब से हिमांशी और असीम साथ आए तो दोनों के फैंस की ख़ुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई. जबकि दूसरी तरफ विरोधी फैंस दोनों के रिश्ते पर निशाना बनाते रहे. शो से बाहर आने के बाद असीम और हिमांशी की नजदीकियां काफी चर्चा में रही और दोनों कई म्यूजिक वीडियो में भी साथ आए. लेकिन कभी कभी इनके तकरार की खबर भी फैंस को परेशान करती रही. लेकिन अब इनके एक दूसरे को अनफॉलो करने की खबर फैंस को मायूस कर रही है. यह भी पढ़े: Himanshi Khurana Birthday: हिमांशी खुराना के जन्मदिन पर Asim Riaz के भाई Umar Riaz ने दी बधाई, शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट!
Breaking news
Asim n himanshi uf each other on instagram..
RT if you are happy.💔
BE LIKE ASIM RIAZ pic.twitter.com/YJEve4TcSm
— Manoj.😘 AsimKaChhotaBhai 🦁 (@Manoj_Asim) February 28, 2021
बिग बॉस 13 के घर में असीम और हिमांशी की मुलाकात एक अनजाने तौर पर हुई थी. जिसके बाद घर में दोनों के बीच की दोस्ती बढ़ती चली गई. दोनों एक दूसरे के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार किया था.