एकता कपूर ने बेटे रवि के पहले जन्मदिन पर दुनिया को दिखाई उसकी पहली झलक, फोटो और वीडियो आया सामने
एकता कपूर अपने बेटे रवि के साथ (Image Credit: Yogen Shah)

टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बेटे रवि कपूर (Ravie Kapoor) को लेकर सभी एक मन एक उत्सुकता थी कि आखिर वो कैसा दिखाई देता है? क्योंकि पिछले साल जब एकता ने सभी को बताया कि उनके घर एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. खबरों का बाजार गर्म हो गया. क्योंकि तुषार के बाद एकता ने भी सेरोगेसी का सहारा लिया. लेकिन इस एक साल में कभी भी एकता ने अपने बेटे के रवि कपूर की झलक को दुनिया के सामने नहीं आने दिया. हालांकि वो सोशल मीडिया पर रवि की हाथ और पैर संग बैक की तस्वीरें पोस्ट करती थी. लेकिन बेटे के पहले जन्मदिन पर एकता पूरी मीडिया के सामने अपने बेटे के पहली झलक को सभी के सामने लाया है.

एकता कपूर ने रवि के पहले जन्मदिन एक शानदार पार्टी रखी. जिसका हिस्सा बनने के लिए कई सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे. इस दौरान ही एकता ने नन्हे रवि से सभी को रूबरू करवाया. जो काफी हद तक एकता की तरह ही दिखाई दे रहा है.

एकता कपूर बेटे रवि के साथ 

 

View this post on Instagram

 

#ektakapoor with son Raviekapoor at his 1st Birthday Party Celebration in #Mumbai . #happybirthday #raviekapoor #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

ईशा देओल

रितेश देशमुख अपने परिवार के साथ 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

टीवी एक्ट्रेस का भी पार्टी में दिखा दम 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

आपको बता दे कि एकता के बुलावे पर ईशा देओल, सुरवीन चावला, साक्षी तंवर, रितेश देशमुख और जेनेलिया अपने बच्चों के साथ इस पार्टी का हिस्सा बने. जहां बच्चों के साथ मिलकर सेलेब्स ने भी खूब मस्ती की.