लॉकडाउन के चलते टीवी पर रामायण (Ramayan) की वापसी ने इससे जुड़े किरदारों को एक बार फिर चर्चा में ला खड़ा किया. अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी से जुड़ी खबरें चर्चा में रह रही हैं. ऐसे में अब रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia ) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल दीपिका चिखलिया अब स्वंत्रता सेनानी सरोजनी नायडू (Sarojini Naidu) की बायोपिक में नजर आने जा रही हैं. जिसका पहला लुक खुद दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
दीपिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि ये सरोजनी नायडू का फर्स्ट लुक पोस्टर है. इस पोस्टर में दीपिका बेहद ही सिंपल अवतार में दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म का नाम सरोजनी है. जब इसका टैग लाइन है स्वतंत्रता की नायिका की एक अनकही कहानी.
#sarojininaidu...1st look....poster pic.twitter.com/zN5hhdSJmX
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) May 7, 2020
हैडलाइन टुडे से ख़ास बात में दीपिका ने बताया कि मैं सरोजनी नायडू की बायोपिक ऑफर हुई है. फिल्म के राइटर धीरज मिश्रा ने अभी फिल्म की स्टोरी नरेट नहीं की है. क्योंकि अभी लॉकडाउन है. एक बार ये सब खत्म हो जाए और हालात सामान्य हो जाए तो हम साथ बैठकर स्टोरी सेशन पर बात हो पाएगी.
वैसे आपको बता दे कि रामायण के लिए दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने भारत सरकार से मांग की है कि उनकी 'रामायण' टीम को पद्मा पुरस्कार (Padma Awards) से सम्मानित किया जाना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने इस शो के लिए रॉयल्टी (Royalty) की मांग भी की है.