Bigg Boss OTT: रिद्धिमा पंडित को नेहा भसीन ने किया Kiss, हैरान रह गए घरवाले
नेहा भसीन और रिद्धिमा पंडित (Image Credit: Twitter)

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की शुरुआत हो चुकी है. शो के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट घर में अपनी जगह को मजबूत बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमा रहे हैं. कोई घर के अंदर लड़ता दिख रहा है तो कोई प्यार लुटाता दिख रहा है. तो कोई टास्क में जमकर परफॉर्म करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अब घर के अंदर एक ऐसा नजारा देखने को मिला है, जिसे देखकर हर कोई हैरान परेशान है. दरअसल घर के अंदर नई बॉस लेडी और बॉस मैन के लिए टास्क हुआ. टास्क में एक टीम स्टैचू बनने का और दूसरी टीम को स्टैचू बने खिलाड़ियों को किसी तरह हिलने पर मजबूर कर देने चैलेंज दिया गया. टास्क में प्रतीक की टीम पहले राकेश की टीम के लोगों को काफी टॉर्चर करती है जिसके बाद राकेश की टीम भी टास्क को जीतने के लिए तरह तरह के तरीके आजमाती है.

राकेश के टीम की कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने टास्क के दौरान ऐसी हरकत की जिसे देखकर हर कोई हिल गया. दरअसल स्टेच्यू बनी रिद्धिमा को नेहा आकर किस कर लेती हैं. लेकिन रिद्धिमा उस पर कोई ऐतराज़ नहीं जताती हैं. दोनों की यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती दिखाई दी. इसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. घर के अंदर हुआ ये टास्क काफी एंटरटेनिंग था और हर कंटेस्टेंट अपने परफॉर्मेंस को ऊपर ले जाता दिखा.

नेहा भसीन और रिद्धिमा पंडित (Image Credit: Twitter)

वूट पर टेलीकास्ट हो रहे बिग बॉस ओटीटी को दर्शक सिर्फ 1 घंटे के लिए नहीं बल्कि 24 घंटे लाइट देख पा रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट का दम देखने को मिल रहा है.