Bigg Boss 14 Participants: सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' को टीवी पर देखने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐस में इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर हर साल की तरह इस बार भी अटकलों का बाजार गर्माता नजर आ रहा है. बीते दिनों सलमान खान के इस शो का दूसरा प्रोमो रिलीज किया गया जिसके साथ ही इस बात की भी पुष्टि की गई कि 3 अक्टूबर को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा.
अब सभी के मन में इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि शो में इस बार कौन-कौन से सेलिब्रिटीज हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे और साथ ही इस बार शो का क्या थीम रखा गया है. सलमान ने शो की टैग लाइन बताते हुए कहा था कि इस बार सीन पलटेगा. ऐसे में दर्शकों के बीच इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. अब मीडिया में 'बिग बॉस 14' कंटेस्टेंट्स की एक लिस्ट वायरल हो रही है और कयास लगाया जा रहा है कि इस बार शो में ये कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे. देखें ये लिस्ट:
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)
एजाज खान (Eijaz Khan)
View this post on Instagram
नैना सिंह (Naina Singh)
निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkani)
पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia)
जान कुमार सानु (Jaan Kumar Sanu)
एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) के नाम को लेकर भी कयास लगाया जा रहा था कि वो शो में नजर आएंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात को पूरी तरह से गलत और झूठा करार दिया है.
Please take this as a confirmation,I’m not a part of big boss14 https://t.co/d4kMWhjL6I
— Neha Sharma (@Officialneha) September 5, 2020
इस लिस्ट को देखकर लोग भी सरप्राइज रह गए हैं अब मेकर्स ने इसमें भी कहीं न कहीं ट्विस्ट जोड़ा है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, शो के कुछ हफ्तों के बाद इसमें नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री देखने को मिलेगी.आपको बता दें कि इन कंटेस्टेंट्स के अलावा विवियन डीसेना, राजीव सेन, अध्ययन सुमन और ऋत्विक अरोड़ा जैसे नाम भी सामने आ रहे थे लेकिन इन्होंने इस शो का प्रस्ताव ठुकरा दिया.