Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक के साथ कैप्टेनसी टास्क को लेकर बहस में कूदे अभिनव शुक्ला पर भड़के राहुल वैद्य, कहा- सस्ता वकील बीच में आ जाता है!
बिग बॉस 14 (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 14: सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' के आनेवाले एपिसोड में घरवाले कैप्टेनसी की दौड़ में एक दूसरे से उलझते हुए नजर आएंगे. इस हफ्ते राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) कैप्टेनसी टास्क में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते हुए नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल शो के प्रोमो में देखा गया कि राहुल वैद्य घर का कैप्टेन बनने की बता पर अड़े हुए हैं.

राहुल निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) से कहते हैं कि वो उन्हें सपोर्ट करेंगे जिसपर वो पलटकर उनसे सवाल करती हैं कि इसमें उनका क्या फायदा होगा? इसके बाद राहुल कहते हैं कि वो हर तरह से इस घर का कैप्टेन बनना चाहते हैं.

इधर रुबीना दिलैक भी घर का कैप्टेन बनने की अपनी इच्छा जाहिर करती हैं और टास्क के दौरान दोनों ही प्रतिभागी एक दूसरे से बहस करते हुए नजर आते हैं. जान कुमार सानु (Jaan Kumar Sanu) कहते हैं कि वो रुबीना का गेम बिगाड़ देंगे.

अब रुबीना और राहुल के विवाद में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) कूद पड़ते हैं जिसके चलते मामला और भी गरमा जाता है. राहुल रुबीना से कहते हैं कि वो इस (अभिनव शुक्ला) सस्ते वकील को कहां से लेकर आई हैं जो हर जगह अपना मुंह खोल देता है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया ने अपने होठों पर कराई है सर्जरी? जानें सच्चाई

आपको बता दें कि अभिनव राहुल से कहते हैं कि उन्होंने अपना गटर (मुंह) खोल चुके हो. इसी बात को लेकर राहुल अभिनव पर चिढ़ जाते हैं और उन्हें रुबीना के सामने खरी-खोटी सुनाने लगते हैं. इधर किचन के कामों को लेकर कविता कौशिक और एजाज खान भी एक दूसरे से झगड़ते नजर आते हैं.