Bigg Boss 14: राखी सावंत को साड़ी पहनाते दिखे अभिनव शुक्ला, पति का ये कारनामा देख रुबीना दिलैक के उड़े होश
बिग बॉस 14 (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 14 के घर में जब से राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री हुई है. तभी से स्क्रीन पर सिर्फ उनका ही जलवा दिखाई देता है. पिछले हफ्ते वीकेंड का वॉर के दौरान भी सलमान खान (Salman Khan) ने राखी सावंत की तारीफ़ करते हुए कहा था कि वो अकेले शो चला रही हैं. ऐसे में अब राखी का सावंत एक ड्रामा देखने को मिल रहा है. दरअसल फैमिली वीक टास्क के दौरान राखी सावंत से मिलने उनकी मां पहुंची. इस दौरान राखी ने साड़ी पहनी थी. वैसे राखी ने साड़ी पहनने का भले ही फैसला कर लिया हो लेकिन वो इसे सही से पहन नहीं पा रही थी. जिसके बाद अभिनव शुक्ला उनकी मदद करने पहुंच जाते हैं.

राखी को साड़ी पहनाते अभिनव शुक्ला का ये रूप देखने के बाद एक तरफ जहां रुबीना के होश उड़ जाते हैं वहीं राखी अभिनव के इस हुनर से इम्प्रेस हो जाती हैं. हालांकि आखिर में अभिनव राखी को ऐसे ही साड़ी पहनकर वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं. लेकिन बिग बॉस ने नए प्रोमो में इनकी ये मस्ती देखते ही बन रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वैसे आपको बता दे कि राखी घर में कई बार अभिनव पर डोरे डालती दिखाई देती हैं. जिसके चलते वो रुबीना को खूब छेड़ती भी हैं. जिसे दर्शकों के साथ रुबीना और अभिनव भी खूब पसंद करते हैं.