Bigg Boss 14 October 7 Episode: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आज दिन काफी अहम रहा. इम्युनिटी टास्क जितने के बाद अभिनव शुक्ला के सामने उनकी वाइफ रुबीना दिलैक को बचाने की चुनौती सामने आ जाती है. ऐसे में क्या अभिनव अपनी इम्युनिटी को छोड़ वाइफ रुबीना को घर में लाते हैं? ये आज के दिन का बड़ा सवाल था. ऐसे में दिन की शुरुआत में निक्की तंबोली कहती है कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड को मिस कर रही हैं.जिसके बाद घर में 7 आइटम देने को लेकर काफी तमाशा होता है. क्योंकि निक्की अपने बॉय फ्रेंड के कपड़े की डिमांड करती है लेकिन घर वाले निक्की डिमांड मनाने के लिए तैयार नहीं है. जिसके बाद एजाज निक्की को एडजस्ट करने को कहते हैं. जिसके बाद घर में काफी तमाशा होता है.
जिसके बाद बिग बॉस अभिनव के सामने ऑफर रखते हैं कि वो अपनी इम्युनिटी को खोकर रुबीना को घर का नया सदस्य बनने का मौका दे सकते हैं. ऐसे में अभिनव अपनी इम्युनिटी को बचाने का फैसला करते हैं. जिसके बाद रुबीना की आंखों में आंसू आ जाते हैं.
जिसके बाद घर में सिड आइलैंड का टास्क शुरू होता है. इस टास्क में घर की 5 लड़कियों सिद्धार्थ शुक्ला को इम्प्रेस करते हुए फ्रेशर लड़की से उन्हें घर की सदस्य बनने का मौका मिल सकता है. इस टास्क को 3 पार्ट में बांटा गया. इन तीनों में राउंड में जो भी लड़कियां सिद्धार्थ को इम्प्रेस करेंगी वही इस टास्क में इम्युनिटी पाने का मौका जीत सकेगी. इस टास्क के दौरान लड़कियों के बीच जबरदस्त खींचतान होती दिखाई देती हैं.