बिग बॉस (Bigg Boss) के घर के सबसे क्यूट प्रतियोगीता अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) की दोस्ती, उनकी प्यार भरी नोक-झोक उनके चाहनेवालों को बेहद पसंद हैं. अली गोनी ने वाइल्ड कार्ड से बिग बॉस के घर में जैस्मीन के लिए एंट्री ली. इस शो के दौरान अली और जैस्मीन के बीच दोस्ती नहीं बल्कि गहरा प्यार किसी से छिपा नहीं. दोनों का प्यार हमेशा उनकी आंखों से झलका. हालांकि दोनों ने इस प्यार को दोस्ती का नाम दिया लेकिन न्यू ईयर पार्टी के दौरान जैस्मीन के दिल की बात जुबान पर आ ही गई. जैस्मीन ने अली से अपने प्यार का इजहार सबके सामने किया.
बिग बॉस के घर न्यू ईयर की शानदार पार्टी का आयोजन किया गया. पार्टी में सभी ने जमकर एन्जॉय किया, इस दौरान अली और जैस्मीन एक दूसरे के बाहों में खोए हुए नजर आए. इसी दौरान जैस्मीन ने अली गोनी के साथ प्यार का इजहार किया. जैस्मीन ने अली से कहा, "मेरे घरवालों को मना लेना. तू बोलेगा तो मान जाएंगे. लव यू सो मच. जिस पर अली जैस्मीन का प्यार से माथा चूमते नजर आए". इस प्यारे से पल को बिग बॉस के कैमेराज ने कैप्चर किया. इन दोनों का यह क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: Vikas Gupta हुए बिग बॉस 14 के घर से बाहर, गुस्से में Arshi Khan को स्विमिंग पूल में दिया था धक्का
Ending the year with a #Jasly moment!#ChampionAlyGonipic.twitter.com/liFieTS3cr
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 31, 2020
बिग बॉस के घर में अली गोनी ने जैस्मीन का हौसला बढ़ाने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. जैस्मीन का अली सपोर्ट सिस्टम बनते हुए दिखाई दिए. जब घर से बेघर होने की बारी आई तब अली ने जैस्मीन के लिए घर से बाहर जाना सही समझा. इन दोनों का प्यार और दोस्ती की केमिस्ट्री उनके फैंस पसंद आती हैं.