Bigg Boss 14: टास्क में इमोशनल होकर रो पड़े जान कुमार सानू, एजाज खान पर साधा निशाना
बिग बॉस 14 (Image Credit: Instagram)

Bigg Boss 14: राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के बीच चल रहे कैप्टन के टास्क में कोई नतीजा ना निकलता देख नाराज बिग बॉस (Bigg Boss) ने उस टास्क को रद्द किया. जिसके बाद घर के पिछले 4 कैप्टन को दोबारा कैप्टन बनने का मौका दिया गया. जिसमें एजाज खान, जैस्मिन भसीन, कविता कौशिक और अली गोनी को मौका मिलता है. इस टास्क में बॉक्स के अन्दर जो सबसे देर तक बैठा रहेगा वही इस टास्क को जीत सकता है. जबकि बाकी के घर वाले बॉक्स में बैठे सदस्य को बाहर निकालने की कोशिश करते दिखाई देंगे. ऐसे में तमाम घर वाले अपने विरोधी को बाहर निकालने में जुट जाता है.

ऐसे में जान कुमार सानू भी अलग अलग तरीके लगा बॉक्स में बैठे सदस्य को बाहर निकालने में जुट जाते हैं. लेकिन इस दौरान कई लोग जान को रोकते हैं. जिससे जान बेहद नाराज हो जाते हैं. वो एजाज पर अपने साथ सही बर्ताव ना करने का आरोप लगाते हैं. इस दौरान अपनी बता कहते हुए जान इमोशनल होकर रो पड़ते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

अब घर के नए कैप्टन के टास्क में बाजी कौन मारता है ये तो आने वाले समय में पता चलेगा. लेकिन बीते कुछ दिन में जिस तरह से जान कुमार सानू ने अपना गेम बदला है वो बेशक लोगों के पसंदीदा बनते जा रहे हैं.