![Bigg Boss 14 Promo: घरवाले फंसे टाइम लूप में, एक्शन रिप्ले ने सबका हाल किया बुरा (Video) Bigg Boss 14 Promo: घरवाले फंसे टाइम लूप में, एक्शन रिप्ले ने सबका हाल किया बुरा (Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/BIggboss-380x214.jpg)
बिग बॉस (Bigg Boss 14) में आए दिन नए नए टास्क देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन अब घर में होने वाला नया टास्क बेहद ही मजेदार लग रहा है. क्योंकि पूरा घर एक टाइम लूप में फंस गया है. जहां ये सभी एक्शन रिप्ले करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में सभी घर वाले एक काम को बार-बार करते दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो में सभी घरवालों को नया टास्क मिला है. जहां बिग बॉस बताते है कि आप सभी टाइम लूप (Time Loop) में फंस गए है. ऐसे में सारे काम बार बार रिपीट करने पड़ेगे.
सो इस प्रोमो में घर वालों का बेहद ही मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है. राखी जहां बार बार अभिनव की मालिश करती दिखाई दे रही हैं. वहीं रुबीना दिलैक बार बार पूल में गिरती दिखाई दे रही हैं. जबकि उन्हें बचाने के लिए अली स्विमिंग पूल में कूदते दिखाई देते हैं.
View this post on Instagram
तो वहीं दूसरी तरफ घर में अभिनव और रुबीना मिलकर राखी को हराने की प्लानिंग करते दिखाई दिए. दरअसल जब से रुबीना और अभिनव को पता चला है कि राखी उनके पीठ के पीछे बुराई करती हैं. तब से वो नाराज चल रहे हैं.
जबकि वहीं राखी ने भी ऐलान कर दिया है कि अब वो भी अभिनव और रुबीना संग लड़ाई में बराबर का मुकाबला करेंगी.