बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. तो वहीं इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंटस का भी खुलासा हो चुका है. रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, राखी सावंत, अली गोनी और निक्की तंबोली में से कौन बाजी मारने जा रहा है? इसे लेकर खबरों का बाजार गर्म हो रखा है. सोशल मीडिया ट्रेंड्स के मुताबिक रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. हालांकि इनमे से कौन ट्रॉफी का विजेता बनेगा? इसका फैसला तो आने फिनाले में ही होगा. वैसे फैंस तो अपने फेवरेट को जिताने के लिए पूरी कोशिश कर ही रहें हैं. तो वहीं कंटेस्टेंटस के करीबी भी इन्हें वोट करके जिताने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं.
घर में हमेशा दिशा परमार का नाम जपने वाले राहुल वैद्य के लिए उनकी ये गर्लफ्रेंड भी सभी से वोट करने की अपील कर रही है. दिशा ने राहुल का एक वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि पिक्चर अभी बाकी है RKVians. चलो दोस्तों ये आखिरी दौड़ है इसके पूरा करें और ट्रॉफी को अपने घर लाए. वोट करें.
Picture Abhi baaki hai RKVians!💥
Come on guys, this is the last sprint to the finish line, let’s give it our all and bring the trophy home! VOTE VOTE VOTE (Link in Bio) 😍@rahulvaidya23 @ColorsTV @justvoot @VootSelect @EndemolShineIND#RahulVaidya #VoteForRKV #BiggBoss14 pic.twitter.com/1GN4Af8VuR
— Disha Parmar (@disha11parmar) February 16, 2021
आपको बता दे कि वैलेंटाइन डे के मौके पर दिशा परमार ने बिग बॉस 14 में एंट्री की थी. इस दौरान राहुल ने एक बार फिर दिशा को नेशनल टीवी पर प्रपोज किया. जिसके जवाब में दिशा ने भी हां कह दिया था. ऐसे में अब दिशा राहुल के लिए वोट करने के लिए कह रही हैं.