Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Highlights: लव आज कल को प्रमोट करने पहुंचे सारा और कार्तिक, रश्मि और माहिरा में हुई तनातनी
बिग बॉस 13 (Image Credit: Colors)

बिग बॉस (Bigg Boss 13) में आज एपिसोड एक बार काफी ड्रामे भरा रहा. सलमान खान ने शो में आते ही सबसे पहले सभी एलिट क्लब का महत्त्व बताया. सलमान ने सभी को बताया कि बिना टास्क रद्द किए अब खुद को एलिट क्लब में लाकर बचाना जरूरी हो गया है. तो वहीं आज घर में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे सारा अली खान और कार्तिक आर्यन. ऐसे में सारा और कार्तिक सबसे पहले पहुंचे घर के अंदर. जहां दोनों ने घर के अंदर आते ही सदस्यों के साथ टास्क खेला. जहां लड़के और लड़कियों के बीच मुकाबला हुआ. लड़कों में जहां सिद्धार्थ शुक्ला ने बाजी मारी वहीं लड़कियों में मुकाबला जीता शेफाली जरीवाला ने.

जिसके बाद घर में सारा और कार्तिक ने पारस छाबड़ा- माहिरा शर्मा संग सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की नकल उतारी. जिसे सलमान खान ने भी बेहद पसंद किया. जिसके बाद सलमान ने सारा के कहने पर अमृता सिंह के साथ फोन पर बात की. जहां अमृता ने बताया कि उन्हें शहनाज और रश्मि बेहद पसंद हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

जिसके बाद सारा और कार्तिक सलमान के बुलावे पर स्टेज पहुंचे. जहां तीनों ने एक बार फिर जमकर मस्ती की. इस दौरान सलमान ने एक टास्क खेला. जिसे सभी ने खूब एन्जॉय किया. जिसके बाद सलमान ने फिल्म लव आज कल का म्यूजिक देने वाले प्रीतम दा के भूल जाने वाली आदत का भी जिक्र किया. सलमान ने बताया कि एक बार प्रीतम उनके घर कार लेकर आए थे लेकिन जाते वक्त ऑटो में बैठ कर चले गए. जबकि एक बार वो स्पाइडर देखकर उसे पकड़ने गए लेकिन फेंकते वक्त उन्होंने अपना फोन फेंक दिया और स्पाइडर उनके हाथ में रह गया. जिसे सुनकर हर कोई हंस पड़ा. सलमान ने दोनों के साथ मिलकर लव आज कल के गाने पर डांस भी किया.

जिसके बाद घर में आए दो पुराने सदस्य अबू मलिक और सिद्धार्थ डे. जिनके साथ मिलकर सलमान और सभी घर वालों ने बारिश का टास्क खेला. इस दौरान हुए सवाल जवाब में एक बार फिर माहिरा और पारस का मुद्दा उठा. जिसके बाद घर में हंगामा शुरू हो गया. ऐसे में पारस रश्मि, असीम और विशाल पर माहिरा को कमजोर दिखाने का आरोप लगाते हैं. तो वहीं रश्मि भी पक्ष रखती हैं. जिसके चलते माहिरा और रश्मि एक दूसरे से भिड़ जाते हैं. आगे सलमान बताते है कि इस हफ्ते घर से कोई बेघर नहीं हो रहा है और वो इस हफ्ते के विदा लेकर चले जाते हैं. लेकिन दूसरी तरफ नाराज माहिरा रोते हुए गुस्सा दिखाती है और कहती है कि वो रश्मि से नफरत करती है. जबकि हमेशा की तरह पारस उसे मनाता है.