Bigg Boss 12: विजेता दीप‍िका कक्कड़ को मिली एस‍िड अटैक की धमकी, श्रीसंत की हार से नाराज हैं फैन्स
दीपिका कक्कड़ (Photo Credits: Twitter)

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) की विजेता बनी थी. उनके साथ श्रीसंत (Sreesanth) ने भी टॉप 2 में जगह बनाई थी लेकिन वह खिताब जीतने में असफल हुए. दीपिका की जीत से उनके फैन्स बेहद खुश थे लेकिन श्रीसंत के चाहनेवालों को उनका जीतना रास नहीं आया. बिग बॉस के फिनाले के बाद कई लोग कहने लगें कि पहले से ही शो का विनर फिक्स्ड था और अब तो श्रीसंत के एक फैन ने सारी हदें पार कर दी हैं. उसने दीपिका कक्कड़ को ट्विटर पर एसिड अटैक (Acid Attack) की धमकी दी है.

दीपिका के फैन पेज ने उस शख्स के ट्वीट का स्कीन शॉट शेयर किया है और साथ ही पुलिस से उसे जल्द से जल्द अरेस्ट करने की दरख्वास्त भी की है. स्क्रीन शॉट में देखा जा सकता है कि उस शख्स ने दीपिक के लिए गलत भाषा का प्रयोग किया है. उसने लिखा है कि वह इस वक्त मुंबई में है और अगर उसने कही दीपिका को देख लिया, तो वह उन पर एसिड फेकेंगा.

यह भी पढ़ें:-  Bigg Boss 12: श्रीसंत पर भड़कीं सुरभि राणा, कहा- मुझे न सिखाएं कि एक औरत की तरह कैसे बर्ताव करना है

आपको बता दें कि पिछले सीजन की विनर शिल्पा शिंदे ने भी श्रीसंत की हार पर निराशा जताई थी. उन्होंने कहा था कि, "आजकल सभी प्रोडक्ट बनावटी आते हैं. यहां तक मक्खी मारने के भी. सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया है. मक्खी पूरा सीजन भुनभुनाती रही. आखिर में मक्खी जीत गई. इसलिए ट्रॉफी भी टूट गई."