![बिग बॉस के फिनाले में सलमान खान से हुई यह बड़ी गलती, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान बिग बॉस के फिनाले में सलमान खान से हुई यह बड़ी गलती, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/08-4-1-380x214.jpg)
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss Season 12) की विजेता बन चुकी हैं. श्रीसंत (Sreesanth) को हराकर उन्होंने खिताब अपने नाम किया. टॉप 3 में दीपिका और श्रीसंत के अलावा दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) ने भी जगह बनाई थी. श्रीसंत, दीपिका और दीपक को एक ऑप्शन दिया गया था कि कोई भी एक कंटेस्टेंट 20 लाख रूपये लेकर शो से बाहर हो सकता है. फिर दीपक सबसे पहले बजर बजाकर बिग बॉस के घर से बाहर हो गए. इसी दौरान सलमान खान ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा एग्जिट अमाउंट है लेकिन असल में ऐसा नहीं है. बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया.
प्रीतम ने ट्विटर पर लिखा कि, " यह बहुत बड़ी गलती है. 25 लाख रूपये लेकर तो मैं निकला था." बता दें कि प्रीतम सिंह ने बिग बॉस सीजन 8 में भाग लिया था. दीपक की तरह उन्होंने भी ब्रीफकेस लेकर घर से बाहर होने का निर्णय लिया था. इसके बाद गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) उस सीजन के विजेता बने थे.
Such a blunder 25 lac toh Mein leke nikala tha #creativeblunder @BiggBoss @ColorsTV
— Pritam Singh (@iampritampyaare) December 30, 2018
यह भी पढ़ें:- Bigg Boss 12: श्रीसंत की हार पर भड़कीं शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़ को बताया 'मक्खी'
आपको बता दें कि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और रोमिल चौधरी (Romil Chaudhary) ने भी जगह बनाई थी. फिनाले में कॉमेडियन भारती सिंह ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वह सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने 'दिल दिया गल्लां' पर थिरकती हुई भी नजर आई. इसके अलावा दीपिका और श्रीसंत ने भी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'तू जो मिला' पर डांस किया.