Bigg Boss 12 : KRK ने साधा अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू पर निशाना, कहा - पिता ने उम्र भर बनाई सेक्स फिल्में और अब......
कमाल आर खान, अनूप जलोटा और जसलीन मथारू (Photo Credits : Instagram)

बिग बॉस सीजन 12 का शुभारम्भ हो चुका है. इस बार भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भी इस शो में हिस्सा लिया है. उन्होंने बिग बॉस के घर में जसलीन मथारू के साथ प्रवेश किया. एंट्री के दौरान दोनों ने कबूल किया कि वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. जसलीन ने बताया कि पिछले साढ़े तीन साल से वह अनूप जलोटा के साथ रिलेशनशिप में हैं. जसलीन उम्र में अनूप जलोटा से काफी छोटी हैं. अनूप जलोटा ने एंट्री के दौरान कहा कि वह घर में अपनी स्टूडेंट के साथ प्रवेश करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जसलीन एक सिंगर हैं. अब KRK ने जसलीन मथारू को लेकर एक विवादित बयान दिया है.

KRK ने ट्वीट कर कहा कि , "जसलीन मथारू के पिता ने उम्र भर सेक्स फिल्म्स बनाई और महिलओं को छोटे कपड़ों के साथ दर्शाया. अब उनकी बेटी उम्र में 65 साल बड़े अनूप जलोटा को डेट कर रही हैं. कर्मा आपको नहीं छोड़ता."

बता दें कि जसलीन ने घर में जाने से पहले ही अनूप जलोटा के साथ अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जसलीन ने इस बात का खुलासा किया था. जसलीन ने कहा कि, "मैं और अनूप जलोटा पिछले साढ़े तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हम दोनों के रिश्ते के बारे में किसी को नहीं पता है. हमारे घरवालों को भी इस बात की खबर नहीं हैं."