बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से जुड़ी आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आती है, जो सबको हैरान कर देती है. फैन्स को इस बात को जानने की जिज्ञासा था कि इस हफ्ते घर से कौन बाहर होगा. खबरों की माने तो सृष्टि रोड (Srishty Rode) बिग बॉस के घर से एलिमिनेट हो गई है. द खबरी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. ट्वीट में लिखा गया है, "सृष्टि रोड घर से एलिमिनेट हो चुकी है. " यह खबर सबके लिये हैरान करने वाली है क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि सृष्टि इस हफ्ते घर से बाहर हो जाएगी.
शुरूआती दिनों में सृष्टि रोड के खेल ने दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया था लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में सृष्टि एक अलग रूप में नजर आई. घर से जुड़े हर मुद्दे को लेकर वह अपने विचार प्रकट करने लगी थी. साथ ही रोहित सुचांती की एंट्री से भी उनके खेल पर काफी असर पड़ा. रोहित सृष्टि को पसंद करने लगे थे और उन्होंने यह बात उनको भी बताई थी. इस वजह से रोहित और सृष्टि दोनों ही स्क्रीन पर ज्यादा दिख रहे थे.
EVICTION NEWS !!!#SrishtyRode is Eliminated From House
🔃 RT if You Are Happy
❤ Like if this is Shocking for You
DROP A COMMENT ❤#BB12 #BIGGBOSS12
— Bigg Boss (@bigboss_khabri) November 23, 2018
यह भी पढ़ें:- Bigg Boss 12: इस वजह से घर की कप्तान सुरभि राणा पर भड़की दीपिका कक्कड़ और जसलीन मथारू, देखें Video
बता दें कि पिछले हफ्ते सलमान खान ने शिवाशीष को घर से निष्कासित कर दिया गया था. सलमान खान के इस कदम ने सबको हैरान कर दिया था और अब सृष्टि रोड के एलिमिनेशन की खबर भी हर किसी के लिए शॉकिंग है. अब देखना होगा कि आगे शो में किस प्रकार के ट्विस्ट आते हैं. बिग बॉस से जुड़ी हर अपडेट के लिये लेटेस्टली के साथ बनें रहें.