Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स मामले में मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जानकारी के मुताबिक अब ड्रग केस में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष को जमानत मिल गई है. भारती और हर्ष ने एनडीपीएस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. जिस पर आज सुनवाई हुई. जिसके बाद एनडीपीएस कोर्ट ने दोनों को सशर्त जमानत दे दी है. जो पति और पत्नी के लिए किसी राहत की खबर से कम नहीं है.
दरअसल भारती और हर्ष के मुंबई के घर और दफ्तर पर एनसीबी (NCB) की टीम ने शनिवार 21 नवंबर की सुबह छापेमारी की जहां उन्हें 86.5 ग्राम गांजा मिला था. इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो (Narcotics Control Bureau) की टीम ने इन दोनों ही कलाकारों के खिलाफ समन जारी करते हुए इन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था. जानकारी के मुताबिक सवाल जवाब के दौरान एक ड्रग पेडलर को भी भारती और हर्ष के साथ बिठाया गया था जिसके बाद उन्होंने ड्रग्स लेने की बात को मान लिया. यह भी पढ़े: Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa: भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
[BHARATI SINGH ARREST]
The Addl. CMM Court at Esplanade to hear the bail applications filed by comedian Bharti Singh and her husband Harsh Limbachiyaa today.#BhartiSinghArrested #HarshLimbachiya pic.twitter.com/eRcrLCUiiG
— Bar & Bench (@barandbench) November 23, 2020
रविवार को मुंबई की एक अदालत ने भारती और हर्ष को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद हर्ष को जहां तलोजा जेल में रखा गया था वहीं भारती सिंह को कल्याण की जेल में रखा था.