Bigg Boss OTT का कांसेप्ट सुनकर सलमान खान बोले ये तो टीवी पर बैन हो जायेगा, देखिए नया प्रोमो
सलमान खान और करण जौहर (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है. जाहिर है पहली बार टीवी से पहले दर्शकों बिग बॉस का मजा ओटीटी पर जो मिलने जा रहा है. छह हफ्तों तक चलने वाला इस शो को करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे. जिसकी शुरुआत 8 अगस्त से होने जा रही है. बिग बॉस के नए वर्जन के शुरू होने में महज 4 दिन बचे हैं. ऐसे में मेकर्स ने इसका एक नया प्रोमो रिलीज रिलीज कर दिया है. जिसे देखने के बाद इस शो को लेकर उत्सुकता और बढ़ जाती है. इस प्रोमो में करण जौहर अपनी टीम के साथ बातें करते दिखाई दे रहे हैं. जहां वह कहते हैं कि टीवी पर सलमान खान होस्ट करेंगे सूट बूट में और मैं होस्ट करूंगा बिग बॉस ओटीटी वूट पर. मेरे पास कुछ आइडियाज है इस बार कंटेस्टेंट्स के कपड़े कुछ ऐसे होंगे. हम यह टास्क देंगे और पनिशमेंट आप देंगे यानी जनता. मेरे साथ बिग बॉस ओटीपी के मजे लूटो पहली बार 24/7 वूट पर.

पिछले सीजन की तरह ही दर्शक इस बार भी बिग बॉस ओटीटी को भी 24 घंटे लाइव देख पाएंगे. इसका 1 घंटे का स्पेशल एपिसोड भी दिखाया जाएगा. जबकि वही करण जौहर शो को होस्ट करते भी दिखाई देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

वैसे शो की पहली कंटेस्ट सिंगर नेहा भसीन है. जिनका एक प्रोमो भी कुछ दिन पहले सामने आया था. वैसे शो में कौन-कौन नजर आएगा. यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा. लेकिन देखना होगा कि क्या टीवी की तरह ही बिग बॉस ओटीटीवी दर्शकों को पसंद आता है.