Balika Vadhu के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ को सब्जी बेचते देख दुखी हुए अनूप सोनी, कहा- मदद के लिए टीम बढ़ाएगी हाथ
अनूप सोनी (Image Credit: Twitter)

टीवी के पॉपुलर शो बालिका वधु (Balika Vadhu) के कई डायरेक्टर्स में एक रहें रामवृक्ष गौड़ की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब ही गई है. हाल ही में वो आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में सब्जी बेचते हुए नजर आए थे. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई काफी हैरान हैं. ऐसे में अब शो से जुड़े एक्टर अनूप सोनी (Anup Soni) ने भी ट्वीट करके मदद की बात कही हैं. इस खबर को देखने के बाद अनूप सोनी ने ट्विटर पर लिखा कि ये बेहद दुखद है. हमारी बालिका वधु की टीम उनसे संपर्क कर रही है ताकि मदद की जा सके.

दरअसल रामवृक्ष गौड़ एक फिल्म की रेकी के लिए आजमगढ़ आए थे. वहां आने के बाद लॉकडाउन हो गया और जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे उसे रोक दिया गया. उन्हें बताया कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने में अब 1 से साल से उपर का समय लगेगा. ऐसे में डायरेक्टर ने पेट पालने के लिए सब्जी बेचने का फैसला किया. लेकिन अब अनूप सोनी ने मदद का भरोसा दिलाया है.

आपको बता दे आईएएनएस से बात करते हुए रामवृक्ष गौड़ ने बताया कि "मैं अपने दोस्त और लेखक शाहनवाज खान की मदद से 2002 में मुंबई गया था. मैंने लाइट डिपार्टमेंट में और फिर टीवी धारावाहिकों के प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में काम किया. मैं पहले कई धारावाहिकों में एक सहायक निर्देशक बन गया. फिर, 'बालिका वधू' के लिए एपिसोड निर्देशक और यूनिट निर्देशक के रूप में काम किया."

रामवृक्ष ने यशपाल शर्मा, मिलिंद गुनाजी, राजपाल यादव, रणदीप हुड्डा, सुनील शेट्टी की फिल्मों के निर्देशकों के साथ एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है. वह एक भोजपुरी फिल्म और फिर एक हिंदी फिल्म पर काम करने के लिए तैयार थे, जब महामारी शुरू हुई. उन्होंने कहा, "मुंबई में मेरा अपना घर है और मुझे विश्वास है कि मैं एक दिन लौटूंगा. तब तक, मैं यहां वही कर रहा हूं जो मैं कर सकता हूं."