पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 'द कपिल शर्मा' शो (The Kapil Sharma Show) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पुलवामा हमले (Pulwama attack) पर बयान देना उनको काफी महंगा पड़ा है. उन्होंने इस हमले के बारे में कहा था कि, "कुछ चंद बुरे लोगों की वजह से हम पूरे देश को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं? ये मामला कायरता का सबूत है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. इस तरह की कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो दोषी है उन्हें सजा मिलनी चाहिए" इस बयान की वजह से सिद्धू की काफी आलोचना की गई और इसे देखते हुए उन्हें कपिल शर्मा के शो से भी बाहर कर दिया गया.
शो से सिद्धू के बाहर होने के बाद बताया जा रहा था कि अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) उनकी जगह ले सकती हैं. अब अर्चना पूरण सिंह ने एएनआई से इस बारे में बात करते हुए कहा था, "मैंने 9 और 13 फरवरी के एपिसोड के लिए शूटिंग की थी. मुझे बताया गया था कि नवजोत सिंह सिद्धू किसी काम में व्यस्त है इसलिए मैं अस्थायी रूप से इस शो का हिस्सा बनी हूं."
#Correction: Archana Puran Singh has confirmed to ANI that she shot 2 episodes for Kapil Sharma's show on 9 & 13 Feb but she was told that those episodes were shot for temporary replacement of Navjot Singh Sidhu as he was busy somewhere else. The episodes are yet to be telecast https://t.co/eIPVG1F52o
— ANI (@ANI) February 16, 2019
यह भी पढ़ें:- पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- आतंकवाद का कोई देश नहीं होता
अर्चना पूरण सिंह इससे पहले कॉमेडी सर्कस जैसे शो को भी जज कर चुकी हैं. फैन्स उन्हें जज के रूप में बेहद पसंद करते हैं.अब देखना होगा कि क्या वह स्थायी रूप से 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बनती हैं कि नहीं.