नागिन 4 के सेट से एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने मास्क पहने हुए शेयर की फोटो, बताया किस माहौल में हो रही शूटिंग
अनिता हसनंदानी (Photo Credits: Instagram)

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ये अब 7 लाख का आंकड़ा छूने जा रहा है. ऐसे में हम दुनिया के 3 देश बन चुके हैं जहां कोरोना (Corona) के इतने अधिक मामले सामने आए हैं. इस खतरनाक वायरस के कहर से फिल्म इंडस्ट्री भी बची नहीं है. कोरोना के चलते फिल्मों की रिलीज और शूटिंग पर रोक लग गई थी. हालांकि अब शूटिंग परमिशन मिल चुकी है लेकिन इससे पहले सेट पर सभी नियम कायदे का पालन होना बेहद जरूरी है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो नागिन 4 (Naagin 4) की शूटिंग भी शुरू हो चुकी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने शूटिंग से पहले की फोटो शेयर कर सभी को बताया कि सेट पर कैसा माहौल है.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये जा रहे हैं. मेकअप मैन से लेकर तमाम लोग जहां मास्क और PPE किट्स पहने दिखाई दे रहें हैं वहीं एक्टर्स भी सुरक्षा के लिहाज से मास्क का सहारा ले रहे हैं. अनिता हसनंदानी की फोटो में उन्हें मास्क पहने हुए देखा जा सकता है. जबकि बाकी लोग PPE किट्स में दिखाई दे रहे हैं.

अनिता हसनंदानी (Photo Credits: Instagram)

बात करें इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने साफ़ कर दिया है कि नागिन 4 जल्द ही इंटरस्टिंग मोड़ के साथ खत्म होने जा रहा है. जिसके बाद नागिन 5 पूरे धमाके साथ एंट्री करेगा. जिसके चलते शो लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी बनी हुई है.