Nupur Alankar Becomes a Saint After 157 TV Shows: 157 शोज करने के बाद जब अचानक साध्वी बनीं एक्ट्रेस नुपुर अलंकार, धर्म के लिए पति को छोड़ अपनाया संन्यास!
Nupur Alankar (Photo Credits: Youtube)

Nupur Alankar Becomes a Saint After 157 TV Shows: टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री नुपुर अलंकार ने ग्लैमर इंडस्ट्री में सालों तक काम करने के बाद अचानक संन्यास लेने का फैसला किया, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए. 157 टीवी शोज में नजर आ चुकीं नुपुर ने सितंबर 2022 में आधिकारिक तौर पर इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की थी. नुपुर अलंकार टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रही हैं. उन्होंने शक्तिमान, घर की लक्ष्मी बेटियां, दीया और बाती हम, अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, भागे रे मन, ये प्यार ना होगा कम, रेत जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया है. इसके अलावा, वह राजाजी, सांवरिया और सोनाली केबल जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

लेकिन फरवरी 2022 में उन्होंने फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से रिटायरमेंट लेकर धर्म का रास्ता चुन लिया. अब वह पूरी तरह से आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं और साध्वी बन चुकी हैं. नुपुर अलंकार ने अपने पति अलंकार श्रीवास्तव से भी दूरी बना ली है. साल 2002 में दोनों की शादी हुई थी, लेकिन अब नुपुर ने उन्हें छोड़कर संन्यासी जीवन को अपनाने का फैसला कर लिया है. हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि वे पति से अलग हो गई हैं, लेकिन तलाक नहीं लिया है.

अब कैसी है नुपुर की जिंदगी?

ग्लैमरस दुनिया को छोड़ने के बाद नुपुर अब साधारण कपड़ों में नजर आती हैं और अपना पूरा समय ईश्वर की पूजा और आध्यात्मिक गतिविधियों में लगाती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी साध्वी के रूप में तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस भी आश्चर्यचकित रह जाते हैं.

नुपुर अलंकार का यह फैसला मनोरंजन इंडस्ट्री में एक मिसाल बन गया है, जहां स्टार्स शोहरत और सफलता के बावजूद आध्यात्मिक शांति की तलाश में दुनिया से अलग हो जाते हैं.