एक्टर और टीवी होस्ट जय भानुशाली ने अपने स्ट्रगल के दिनों को किया याद
अभिनेता-मेजबान जय भानुशाली (Photo Credit- IANS)

मुंबई : मशहूर अभिनेता और टीवी होस्ट जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने कहा कि अपने जीवन में उन्हें एक समय पर सेल्समैन का काम करना पड़ा था. निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) के 2007 मेंआए शो 'कयामत' में उनकी भूमिका ने जय को दिलकश कलाकार बनाया. इससे पहले उन्होंने एक शो और कुछ विज्ञापन किए थे.

उन्होंने कहा, "मेरे पिता बैंक में मैनेजर थे और मेरे भाई और मुझसे हमेशा कहा करते थे कि तुम्हें पता होना चाहिए पैसे कमाना आसान काम नहीं है. 10वीं पास करने के बाद हमसे कहा गया कि हमें दोस्तों के साथ घूमने के बजाय पार्ट-टाइम नौकरी करनी होगी और तब मैंने सेल्समैन का काम किया था."

यह भी पढ़ें : जय भानुशाली होस्ट के जरिए छोटे पर्दे पर करेंगे वापसी, बच्चों के रिएलिटी शो की करेंगे मेजबानी

उन्होंने कहा, "मैंने किताबें बेची और कई ब्रैंड्डे शू स्टोर में सेल्समैन का काम किया. यह मेरा काम नहीं था, पर किया." 'डांस इंडिया डांस' को होस्ट कर चुके अभिनेता ने कहा, "लोगों ने मुझसे कहा कि मैं अभिनेय के क्षेत्र में हाथ आजमा सकता हूं और हीरो बन सकता हूं. मैंने इन सुझावों पर गंभीर विचार किया."

उन्हें अपने अतीत से कोई शर्म नहीं है, बल्कि वह इस अनुभव को इस रूप में देखते हैं कि यह उन्हें जमीन से जुड़े रहने में मदद करता है. जय इन दिनों सिंगिंग शो 'सुपरस्टार सिंगर' को होस्ट कर रहे हैं.