Bollywood Actor Armaan Kohli’s House: बॉलीवुड फिल्मस्टार अरमान कोहली के लोनावला बंगले में चोरी, गोल्ड और 1 लाख रूपए कैश चुराया

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरमान कोहली के लोनावला स्थित बंगले पर चोरी हो गई है.चोरों ने 12 तोले की चेन और एक लाख रूपए कैश चुरा लिए.

Bollywood Actor Armaan Kohli’s House: बॉलीवुड फिल्मस्टार अरमान कोहली के लोनावला बंगले में चोरी, गोल्ड और 1 लाख रूपए कैश चुराया
Credit-(Instagram )

Bollywood Actor Armaan Kohli’s House: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरमान कोहली के लोनावला स्थित बंगले पर चोरी हो गई है.चोरों ने 12 तोले की सोने की चेन और एक लाख रूपए कैश  चुरा लिए.इस मामले में लोनावला पुलिस में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पॉश इलाके में चोरी होने से लोनावला में इसकी जमकर चर्चा हो रही है. बंगले में चोरी करने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.ये भी पढ़े:Poonam Dhillon: अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लोनावला के पॉश एरिया में चोरी

अभिनेता अरमान कोहली के लोनावला स्थित गोल्ड वैली कोहली एस्टेट स्थित बंगले में चोरी हो गई है. चोरों ने लॉकर से एक लाख रुपये नकद, 12 तोले की सोने की चेन चोरी कर ली है. लोनावाला के बंगले में बेडरूम के बगल वाली दाईं टेबल के लॉकर में से चोरों ने सोने की चेन और कैश चुराया. जब कोहली ने  बाहर जाने के लिए लॉकर खोला तो उसमें उन्हें कैश और चेन दिखाई नहीं दी. बताया जा रहा है कि कुल 7 लाख रूपए का माल चुराया गया है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इस मामले में अरमान कोहली ने लोनावला सिटी पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज कराया है. अरमान कोहली ने अपने घर में काम करनेवाले नौकरों पर शक जताया है. शिकायत के अनुसार, आकाश गौड़ और संदीप गौड़ के खिलाफ लोनावला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने अपने फायदे के लिए चेन और नकदी चोरी की है. इस मामले में आगे की जांच लोनावला पुलिस कर रही है.

 


संबंधित खबरें

Fact Check: जगदीप धनखड़ के आधिकारिक आवास को किया गया सील? PIB फैक्ट चेक से जानिए सच्चाई

Kal Ka Mausam, 24 July 2025: उत्तर भारत से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात तक बारिश; जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Next Vice President: जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति, इन नामों की हो रही चर्चा

जगदीप धनखड़ जल्द खाली करेंगे सरकारी आवास, उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की रात ही शुरू कर दी थी पैकिंग

\