The Zoya Factor Quick Movie Review: मनोरंजक है सोनम कपूर का किरदार, साधारण है फिल्म की कहानी
The Zoya Factor (Photo Credits: YouTube/Fox Star Hindi)

The Zoya Factor Quick Movie Review: सोनम कपूर और दलकर सलमान  (Dulquer Salmaan) की फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor ) 20 सितंबर को अपनी रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म के साथ पहली बार सोनम और सलमान की जोड़ी एक साथ नजर आएंगी. फिल्म में संजय कपूर, अंगद बेदी, सिकंदर खेर ने भी काम किया है. जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण' का निर्देशन कर चुके अभिषेक शर्मा इस फिल्म ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.

हम अपने पाठकों के लिए खासतौर पर इसका शॉर्ट रिव्यू लेकर आए हैं. इस फिल्म में सोनम कपूर जोया नाम की लड़की का किरदार निभा रही है. फिल्म की कहानी के अनुसार, जोया ऐसे नक्षत्र में जन्मीं थी जिसके कारण वो क्रिकेट के खेल के लिए बेहद भाग्यशाली मानी जाती हैं. वो जब भी टीम इंडिया के साथ नाश्ता करती है, टीम हारता हुआ मैच भी जीत जाती है. इसी बीच टीम के कप्तान का किरदार निभा रहे दलकर सलमान जोया की पर्सनालिटी से काफी खुश होते हैं और ये दोनों डेट भी करने लगते हैं.

इस फिल्म में सोनम कपूर का किरदार सिंपल लेकिन एंटरटेनिंग है. वो हमेशा से परेशानी से घिरी रहती हैं लेकिन इसी बीच उनका लक उनकी जिंदगी में वरदान साबित होता है. फिल्म में एक बार फिर दलकर सलमान अपने एक्सप्रेशन्स और अपनी एक्टिंग से दिल जीत रहे हैं.

हम जल्द ही इस फिल्म का कम्पलीट रिव्यू लेकर आए हैं. बनें रहें लेटस्टली हिंदी के साथ.