The Railway Men Trailer: नेटफ्लिक्स ने अपनी आगामी सीरीज 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर जारी कर दिया है. यह सीरीज भोपाल गैस त्रासदी के उन अनजाने नायकों की कहानी है, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों लोगों की जान बचाई थी. सीरीज में आर माधवन, के के मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. सीरीज का निर्देशन शिव रवैल ने किया है. Sam Bahadur Trailer Update: विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' का ट्रेलर कल होगा रिलीज, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म (Watch Video)
सीरीज की कहानी 2 दिसंबर 1984 की रात की है, जब भोपाल में यूनियन कार्बाइड के कारखाने से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था. इस हादसे में हजारों लोगों की जान चली गई थी. लेकिन इस हादसे में कुछ ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों लोगों की जान बचाई थी. इन्हीं अनजाने नायकों की कहानी है 'द रेलवे मेन'.
सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे रेलवे कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी से परे जाकर लोगों की मदद की थी. उन्होंने न सिर्फ लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया, बल्कि उन्हें मेडिकल सुविधा भी प्रदान की.
सीरीज का ट्रेलर बेहद भावुक और दिल को छू लेने वाला है. यह ट्रेलर आपको उस रात का हाल बताएगा, जब भोपाल गैस त्रासदी ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था. 'द रेलवे मेन' एक चार एपिसोड की सीरीज है, जो 18 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.