रुडयार्ड किपलिंग की क्लासिक किताब 'द जंगल बुक' (The Jungle Book) पर फिल्म बना कर उसमें नई जान डालने के बाद निर्देशक जॉन फेवरू एक बार फिर 'द लायन किंग' (The Lion King) के साथ वापस आए हैं. भारत में डिजनी की इस फिल्म के खूब कमाई करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
फेवेरू ने सिम्बा के रोमांच को वापस लाने के लिए 1994 के स्क्रीन क्लासिक को अपडेट किया है, जिसमें फोटो-रियलस्टेटिक, कंप्यूटर-जनित एनीमेशन का इस्तेमाल किया गया है.
कहानी में सिम्बा अपने पिता मुफासा के बाद खुद को प्राइड लैंड के राजा के रूप में सफल करता दिखाई देगा. साथ में उसे अपने अंकल सकार से भी निपटना होगा जो उसके खिलाफ षड्यंत्र करता दिखाई देगा.
फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने मुफासा (Mufasa) के लिए अपनी आवाज दी है, वहीं उनके बेटे आर्यन (Aryan Khan) ने सिम्बा (Simmba) के लिए आवाज दी है. हिंदी संस्करण के गानों को सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan)और अरमान मलिक (Armaan Malik) ने गाया है.
भारत में फिल्म 19 जुलाई से 2,140 स्क्रीनों में रिलीज कर दी गई है, जिसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में देखा जा सकता है. यूएई में भी शुक्रवार को फिल्म को हिंदी में रिलीज किया गया है.